*सतना आरटीओ के यातायात प्रभारी संजय श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के द्वारा चित्रकूट कोठी मुख्य मार्ग पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान ओवरलोडिंग बसों पर एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गई चलानी एवं सख्त कार्यवाही*
तहसील कोठी जिला सतना मध्य प्रदेश

*सतना आरटीओ ने की सतना चित्रकूट मार्ग में वाहनों की चेकिंग,नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों के खिलाफ चल रही है चलानी कारवाही*
💥 *जनता की आवाज*💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*सतना :-* सतना परिवहन विभाग आरटीओ की नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों के खिलाफ चल रही है कार्यवाही खुद यातायात प्रभारी संजय श्रीवास्तव अपनी टीम को लेकर कर रहे हैं वाहनों की चेकिंग।
सीधी सतना बस दुर्घटना के बाद माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सभी बसे जो नियमों का उल्लंघन कर रही हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करने की घोषणा कर दी गई है जिससे संबंधित जिलों के परिवहन विभाग हरकत में आए हैं एवं जोरों शोरों से जिले में चल रही सभी बसें जो कानून एवं नियमों का उल्लंघन कर रही है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।
आज स्वयं यातायात प्रभारी संजय श्रीवास्तव अपनी टीम को लेकर के सतना चित्रकूट कोठी मुख्य मार्ग में वाहनों की चेकिंग का अभियान कर ओवरलोडिंग बस एवं सभी बसें जो नियमों को तोड़ दी है उनके खिलाफ कार्यवाही की गई उसी में से एक गहरवार बस भी रही जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP19P0769 है।
तहसील कोठी से पियुषा सिंह बघेल की रिपोर्ट