*वोट की जिम्मेदारी, निभाएं सभी नर – नारी के संदेश के साथ निकाली गई बिजुरी में मतदाता जनजागरूकता की रैली*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

वोट की जिम्मेदारी, निभाएं सभी नर – नारी के संदेश के साथ निकाली गई बिजुरी में मतदाता जनजागरूकता रैली
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/22 सितम्बर 2022/
नगरीय निकाय बिजुरी के आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए नगरपालिका बिजुरी द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सेन्स के नोडल अधिकारी सोजान सिंह रावत के मार्गदर्शन में नगरीय क्षेत्र बिजुरी के मतदाताओं को मतदान की जिम्मेदारी निभाने के लिए 27 सितम्बर मतदान दिवस पर मतदान आवश्यक रूप से करने के संबंध में जन जागरूकता का संदेश दिया गया।
वोट हमारा है अधिकार, कही करे नही इसको बेकार, ये हमारी जिम्मेदारी, डाले वोट सभी नर – नारी, लोकतंत्र की है पहचान, मत, मतदाता और मतदान जैसे स्लोगन के नारे मतदाता जनजागरूकता रैली के माध्यम से लगाए गए। रिटर्निंग ऑफीसर विजय डेहरिया, नायब तहसीलदार व मुख्य नगरपालिका अधिकारी आदित्य द्विवेदी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता रैली नगरपालिका कार्यालय से पीपल चौराहा होकर हनुमान मंदिर होते हुए रेलवे स्टेशन से पुराना थाना होकर काली मंदिर के पश्चात् गणेश मंदिर होते हुए वापस नगरपालिका कार्यालय बिजुरी में सम्पन्न हुई। रैली के नगर भ्रमण के दौरान मतदाता जागरूकता रैली में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं व नगरपालिका बिजुरी के अधिकारी – कर्मचारी एवं स्वसहायता समूह की महिलाएं शामिल रहीं।