*बिजली के खंभे से टकराया युवक, तो मिला पिस्टल एवं कारतूस फिर पुलिस ने लगाई दौड़*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*बिजली के खंभे से टकराया युवक, तो मिला पिस्टल एवं कारतूस फिर पुलिस ने लगाई दौड़*
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*सतना :-* सतना जिला में कुल गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत रीवा रोड होंडा एजेंसी के के पास एक स्कूटी सवार युवक बिजली के खंभे से जा भिड़ा। युवक के खंबे से टकराने पर आसपास के लोगों के द्वारा 108 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस को बुलवाया गया जिससे युवक को जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया, जहां युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार घायल युवक का नाम पवन सिंह पिता विनोद सिंह निवासी रामपुर बघेलान बताया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक के पास से एक पिस्टल और 6 कारतूस बरामद किए गए हैं जिससे एक सनसनी फैल गई।
पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और बरामद पिस्टल और कारतूस को अपने हवाले करते हुए युवक के बारे में जानकारी हासिल करने और छानबीन में जुट गई।
*तहसील रघुराजनगर से पीयूषा सिंह बघेल की रिपोर्ट राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की✍️✍️✍️✍️*




