*पूरे प्रदेश में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा गांव-गांव मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*पूरे प्रदेश में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा गांव-गांव मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 15 सितंबर 2022 को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। अभियान के प्रारंभ में 17 सितंबर को सभी जिलों में 4 तरह के प्रमुख कार्यक्रम होंगे। जिनमें जिला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप, स्व-सहायता समूहों द्वारा वृहद वृक्षारोपण, जिला निकाय स्तर पर हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थी कैंप और दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग वितरण के शिविर लगेंगे।
जिला स्तर पर नगर निगम, नगर पंचायत कोठी और जनपद सोहावल का संयुक्त कैंप होगा।
जबकि ब्लॉक स्तर पर नगरीय निकाय और जनपद में कैंप लगेंगे। जिला स्तर पर 500 बैग रक्तदान और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर 100-100 बैग रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार प्रत्येक स्व-सहायता समूह शहरी और ग्रामीण द्वारा 10 पौधे के मान से 10 हजार पौधे शहरी स्व-सहायता समूह और 1 लाख पौधे ग्रामीण स्व-सहायता समूह द्वारा लगाए जाएंगे।
17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान में ग्राम स्तर और शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर उसी स्थान पर दो बार शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों में केंद्र और राज्य सरकार की 33 जन हितैषी हितग्राही मूलक योजना के सभी पात्र शत-प्रतिशत लाभार्थियों को चिन्हित कर सैचुरेशन किया जाएगा।




