*साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर ने लोगों की सुनी समस्याएं जनसुनवाई में आए 20 आवेदन*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर ने लोगों की सुनी समस्याएं
जनसुनवाई में आए 20 आवेदन
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/13 सितम्बर 2022/
आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर सोनिया मीना के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 20 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेषित किया गया है।
जनसुनवाई में पटौरा टोला वार्ड नं. 4 नगरपालिका अनूपपुर की सरिता बैगा ने उनके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास पर दबंगों द्वारा अवरुद्ध उत्पन्न करने, शासकीय हाईस्कूल शिकारपुर की माध्यमिक शिक्षक आसदा बेगम ने शासकीय माध्यमिक शाला दफाई 3/4 पसान भालूमाड़ा में संलग्नीकरण किए जाने के संबंध में आवेदन दिए।