*खबर का हुआ असर वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

खबर का हुआ असर
वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां
(रिपोर्टर – बी.एल.सिंह के साथ संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट)
अनूपपुर / डोला
कोरोना काल के बीच लोगों का जीवन संकटमय हो गया कई लोगों की जान जा रही है संदिग्ध मौतों की संख्या अधिक है ऐसे में शोक संतप्त स्वजनों को अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी न मिल पाना बहुत बड़ी समस्या थी जिसको देखते हुए स्थानीय संवाददाता द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था जिस पर शासन प्रशासन द्वारा ध्यान देते हुए दिनांक 15/5/21 को वन विभाग के झिरियाटोला वन चौकी में 18 चट्टे लकड़ी की व्यवस्था शवदाह के लिए की गई जिस पर की तीनों नगर परिषद डूमर कछार बंनगवा (राजनगर) व डोला के लोगों को शवदाह के लिए लकड़ी की समस्या उत्पन्न ना हो शासन द्वारा निर्धारित दर का भुगतान कर लकड़ी प्राप्त किया जा सकता है।
एक चटठे में आती है करीब 6 क्विंटल लकड़ी
वन विभाग द्वारा निर्धारित दर शवदाह हेतु प्रति चट्टा 1499 रुपये प्रति चट्टा निर्धारित किया गया है एक चट्टे में लगभग 5 से 6 क्विंटल लकड़ी रहती हैं जिला प्रशासन वर्तमान समय में आपदा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की मदत से कई वन डिपो से शवदाह हेतु लकड़ी की ब्यवस्था वनचौकी झिरियाटोला में की है जहां लकड़ी का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की गरीब जनता को लकड़ी के लिए कोतमा,मनेंद्रगढ़ जाने के लिए भटकना न पड़े व समय पर लकड़ी प्राप्त हो ऐसा प्रबंध कोतमा एस डी एम द्वारा वन विभाग से बात कर शवदाह के लिए लकड़ी की व्यवस्था जिला झिरियाटोला वन चौकी में की गई है।
इनका कहना है
वन विभाग में लकड़ी की व्यवस्था हो चुकी है जिन को भी शवदाह के लिए लकड़ी चाहिए विभाग द्वारा तय राशि का भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं।
तुलसीदास नापित
डिप्टी रेंजर झिरियाटोला