*मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पवई विधायक के गृह ग्राम पहुंचकर शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना*
मध्यप्रदेश

*मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पवई विधायक के गृह ग्राम पहुंचकर शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अल्प प्रवास पर पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद सिंह लोधी के गृह ग्राम रैया सांटा पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायक श्री लोधी के पुत्र के निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक श्री लोधी के पुत्र श्री महेन्द्र प्रताप सिंह लोधी का विगत 30 अगस्त को बीमारी के उपचार के दौरान निधन हो गया था।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायक के दिवंगत पुत्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत आत्मा को शांति देने एवं परिवारजनों को असहनीय कष्ट सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा बनौली हैलीपैड पहुंचे।
मुख्यमंत्री का हैलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया गया। यहां से कार द्वारा विधायक के गृह ग्राम रवाना हुए। विधायक श्री लोधी के घर से सतना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैलीपैड वापस जाते समय छोटी बच्चियों, महिलाओं और ग्रामीणजनों से मुलाकात कर हालचाल भी जाना।
इस दौरान सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण कुसमरिया, राम बिहारी चौरसिया सहित उप पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेकराज सिंह, कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे