*स्वरोजगार हेतु मिलेगा ऋण व अनुदान राशि, आवेदन ऑनलाइन*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

स्वरोजगार हेतु मिलेगा ऋण व अनुदान राशि, आवेदन ऑनलाइन
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/7 सितंबर 2022/
जिले में म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नवीन उद्योगो एवं सेवा ईकाइयों की स्थापना की जा रही है। इसके लिये 18 वर्ष से अधिक आयु युवा युवतियों को स्वरोजगार जोड़ा जाना है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सेवा क्षेत्र में राशि रू. 5.00 लाख से अधिक न्यूनतम प्रकरणों में आठवीं पास शिक्षा प्राप्त की गई हो ऐसे युवा युवतियों को स्वरोगार से जोडा जा रहा है, इस योजना में राशि रू. 2.00 लाख से 50.00 लाख तक की ईकाइयों के लिये बैंकों के माध्यम से ऋण एवं अनुदान राशि उपलब्ध कराकर लाभान्वित कराया जा रहा है। जिसमें सेवा उद्योग में राशि रू. 20.00 लाख तक तथा निर्माण उद्योग में 50.00 लाख तक के ऋण वितरण किया जा रहा है। जिसमें शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के पुरुष को 15 प्रतिशत, महिला एवं अन्य वर्ग को 25 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी तथा ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य पुरुष वर्ग को 25 प्रतिशत महिला एवं अन्य वर्ग के पुरूष को 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। उक्त योजना अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष अन्तर्गत लाभ लेने हेतु WWW.pmegp.e पोर्टल के माध्यम से KVIB विभाग का चयन कर आनलाईन आवेदन भरे जा सकेंगे। आवेदन के साथ स्वयं की फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आधारकार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र के साथ चयनित ईकाइ का परियोजना लागत का अपलोड कराना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये प्रबंधक खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।