*भारतीय महिला फेडरेशन की महिलाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

भारतीय महिला फेडरेशन की महिलाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर
जमुना /कोतमा /
भारतीय महिला फेडरेशन जमुना कोतमा क्षेत्र जिला अनूपपुर(म.प्र.)के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया नई दिल्ली भारत सरकार के नाम कोतमा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)के माध्यम से बिल्कस वानों के बलात्कारियों की रिहाई के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया।भारतीय महिला फेडरेशन जमुना कोतमा इकाई की अध्यक्ष तथा सदस्यों के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जब 15 अगस्त 2022 आजादी की 75वी वर्षगाठ पर हमारे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के रक्षा के बारे में भाषण दिया जा रहा था,

तभी गुजरात राज्य सरकार द्वारा बिल्किस बानो के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार जनों के जघन्य के अपराधियों को रिहा करने का निर्णय सिर्फ देश को नही बल्कि पूरी दुनिया को स्तब्ध कर देने वाला था

इन अपराधियों ने सन 2002 में गुजरात के बिल्किस बानो के परिवार के 14 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी थी,जिसमे उम्र दराज महिलाओं से लेकर 3 साल की मासूम बच्ची भी शामिल थी।मानवता के नाम पर कलंक इन अपराधियों ने उस परिवार की महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार भी किया था।जिसके बाद अपराधियों को सजा दिलाने के लिए बिल्किस बानो ने कई वर्षो तक संघर्ष किया और थाने से लेकर हाई कोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट तक न्याय की गुहार लगाई थी।जिसके विरोध में ज्ञापन सौंपते समय महिला फेडरेशन जमुना कोतमा की सचिव रमावती यादव उपाध्यक्ष पुष्पलता पोद्दार,श्याम सुंदरी,सरिता द्विवेदी,बुटानी कुशवाहा,रीनू गुप्ता,मीरा कन्नौजिया,शोभा,नारद मुनि,इंदु पटेल,चंपा मिश्रा,पद्मा,राधा बाई,लाला बाई उपस्थित रहीं।




