*महामाया मंदिर प्रांगण में क्षेत्र के 14 ब्राम्हण पुत्रों का उपनयन संस्कार कराया गया*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*महामाया मंदिर प्रांगण में क्षेत्र के 14 ब्राम्हण पुत्रों का उपनयन संस्कार कराया गया*
(पढ़िए सरगुजा संभाग से ब्यूरो चीफ नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट)
कोरिया/छत्तीसगढ़
उपनयन संस्कार सम्पन्न
कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाला खड़गवा ब्लाक के महामाया मंदिर प्रांगण में क्षेत्र के 14 ब्राम्हण पुत्रों का उपनयन संस्कार कराया गया आपको बता दें कि कोरिया जिले के खड़गवा ब्लॉक मां महामाया चनवारीडाढ़ मंदिर में 14 ब्राह्मण पुत्रों का उपनयन संस्कार किया गया आपको बता दें कि इस उपनयन संस्कार में पूरे मंत्रों उच्चारण और विधि विधान से उपनयन संस्कार का कार्य किया जाता है उपनयन संस्कार में ब्राह्मण पुत्रों को 16 संस्कारों में से उपनयन संस्कार का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है इस संस्कार के बाद ब्राम्हण पुत्र को पूर्णता ब्राह्मण के रूप में पूरे मंत्र उच्चारण विधि विधान से इस उपनयन संस्कार को कराया जाता है




