Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*आजादी अमृत महोत्सव के तहत 90 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को किया जायेगा सम्मानित*

सतना जिला मध्यप्रदेश

*आजादी अमृत महोत्सव के तहत 90 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को किया जायेगा सम्मानित*

(पढ़िए जिला क्राइम ब्यूरो चीफ दीपक तोमर की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश जिला सतना में 01 सितंबर 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एक अक्टूबर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रदेश के 90 वर्ष या उससे अधिक के वरिष्ठ मतदाता गणों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम मतदान जागरूकता की वृद्धि में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाता अत्यंत महत्वपूर्ण पक्ष है। जिनकी सक्रिय सहभागिता से प्रजातांत्रिक प्रणाली का सफल संचालन हो रहा है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

*9 सितंबर तक जानकारी फीड करायें*

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किये जाने के लिये उनका भौतिक सत्यापन बीएलओ द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट के माध्यम से किया जायेगा। ऐसे मतदाताओं की जानकारी का भौतिक सत्यापन कर ड्रॉपडाउन के माध्यम से जानकारी सबमिट की जायेगी।

भौतिक सत्यापन के अंतर्गत ऐसे मतदाता जो निवासरत हैं, शारीरिक रूप से चलने-फिरने में सक्षम या असमर्थ हैं, आदि की जानकारी भरी जानी है। इस संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे समस्त बी.एल.ओ. से जिनके मतदान केन्द्र में 90 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाता निवासरत हैं, उनकी जानकारी 9 सितंबर तक फीड कराना सुनिश्चित करेंगे। जिससे वृद्धजनों के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि ऐसे मतदाता स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा आम चुनाव (1951-52) से निरंतर चुनाव की प्रक्रिया में अपना अमूल्य योगदान देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में सबसे कम 136 एवं राजगढ़ जिले के राजगढ़ विधानसभा में अधिकतम 1053 वृद्धजन हैं। पूरे प्रदेश में ऐसे वृद्धजनों की संख्या 104533 है।

Related Articles

Back to top button