जिला पंचायत सतना में बने अध्यक्ष रामखेलावन कोल एवं उपाध्यक्ष सुष्मिता पंकज सिंह के नाम से की गई घोषणा*
जिला सतना मध्य प्रदेश

जिला पंचायत सतना में बने अध्यक्ष रामखेलावन कोल एवं उपाध्यक्ष सुष्मिता पंकज सिंह के नाम से की गई घोषणा*
(पढ़िए तहसील रघुराजनगर से संवाददाता पियुषा सिंह बघेल की रिपोर्ट)
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के सम्मिलन की कार्यवाही संपन्न
मध्य प्रदेश जिला सतना 29 जुलाई 2022/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए निर्धारित कार्यक्रमानुसार सतना जिले के जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के नवनिर्वाचित सदस्यों के सम्मिलन की कार्यवाही शुक्रवार को जिला पंचायत सतना के सभागार में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा विधि प्रक्रिया अनुसार मतदान संपन्न होने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष) नियम 17 के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचित रामखेलावन कोल और जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिये
सुष्मिता पंकज सिंह के नाम की घोषणा की और विधि पूर्वक निर्वाचन परिणाम के घोषणा पश्चात नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र भी परिदत्त किया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीएम नीरज खरे एवं जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित सदस्यगण उपस्थित रहे।