*निर्वाचित सदस्यों को रिटर्निंग ऑफीसर कलेक्टर सोनिया मीना ने वितरित किए प्रमाण पत्र*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा
निर्वाचित सदस्यों को रिटर्निंग ऑफीसर कलेक्टर सोनिया मीना ने वितरित किए प्रमाण पत्र
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/15 जुलाई 2022/
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मतदान के उपरान्त जिला पंचायत सदस्यों के मतों के सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा का कार्य शुक्रवार 15 जुलाई को जिला पंचायत सभागार में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी, रिटर्निंग ऑफीसर व कलेक्टर सोनिया मीना, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, नायब तहसीलदार व सहायक रिटर्निंग ऑफीसर भावना डेहरिया, दीपक तिवारी सहित अभ्यर्थियों व निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
जिला पंचायत सदस्य पद हेतु निर्वाचितों की सूची तदानुसार है निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से किरण देवी चर्मकार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 से भारती पिता अमृतलाल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से पार्वती वाल्मीक राठौर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 से श्रीमती प्रीति सिंह (रमेश सिंह), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से भूपेन्द्र सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 से रंजीत सर्राटी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से राम जी रिंकू मिश्रा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से नर्मदा सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से भुवनेष्वरी सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से यशोदा तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से दरोगा सिंह निर्वाचित घोषित हुए हैं।
निर्वाचन की घोषणा उपरांत सम्यक रूप से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र रिटर्निंग ऑफीसर एवं कलेक्टर सोनिया मीना एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर व नायब तहसीलदार भावना डेहरिया, दीपक तिवारी द्वारा प्रदान किया गया।




