Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़छुपा रुस्तमजबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीतीर ए नज़रदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहाथरसहिमाचल प्रदेशहोम

*विद्युत वितरण कठहा जेई रामजी गुप्ता की मनमानी से ग्रामीण वासी 181 एवं 1912 में शिकायत करने के लिए मजबूर*

तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*विद्युत वितरण कठहा जेई रामजी गुप्ता की मनमानी से ग्रामीण वासी 181 एवं 1912 में शिकायत करने के लिए मजबूर*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत विद्युत वितरण केंद्र कठहा के जेई रामजी गुप्ता के द्वारा एक-एक 1 घंटे में विद्युत की की जाती है
कटौती और कॉल करने के बाद कॉल रिसीव ना करने की खाई है कसम और यदि कॉल रिसीव कर भी लिए तो झूठ पानी की तरह पी जाते हैं और पहले से ही बहाने ढूंढ कर रखते हैं
अब पता यह नहीं की मध्य प्रदेश की सरकारी विद्युत कटौती करवा रही है या जेई राम जी गुप्ता अपनी मनमानी तरीके से विद्युत कटौती करवा रहे हैं नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं

और ग्रामीण वासियों को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं वह चाहे रात हो या दिन, कुछ सूत्रों के द्वारा जानकारी भी दी जा रही है जो विद्युत कटौती जेई रामजी गुप्ता कर रहे हैं उसमें कुछ फायदा तो जेई राम जी गुप्ता जी को भी हो रहा है

इसीलिए अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से नहीं निभा पा रहे और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विद्युत के बिना कीड़े मकोड़ों की तरह रहने के लिए मजबूर कर रहे, जब आवेदक के द्वारा 181 सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई तो जानकारी मिली कि सर आपको 24 घंटे लाइट मिल रही है या नहीं, तो आवेदक ने जवाब दिया नहीं मिल रही 1-1 घंटे में जेई राम जी गुप्ता के द्वारा विद्युत की कटौती की जा रही है

यह जानकारी कठहा क्षेत्र से लगे हुए ग्रामीण वासी इमानदारी से बता दें की हमें कितने घंटा लाइट मिल रही है यह सच्चाई सभी ग्रामीण वासियों को पता है लेकिन जेई रामजी गुप्ता के अंदर इंसानियत खत्म हो चुकी है

इसलिए गरीबों की मजबूरी और परेशानी नहीं समझ पा रहे इसलिए उन्हें सच्चाई नहीं बुराई ज्यादा दिखती है शायद यह भूल रहे हैं

प्रशासन के द्वारा जो उन्हें कुर्सी मिली है वह जनता की सेवा के लिए मिली है और तनख्वाह भी उन्हें इसीलिए मिल रही है

(कृपया आपकी क्या राय है जवाब जरूर दें)

Related Articles

Back to top button