*भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर पदाधिकारियों व सदस्यो ने बृक्षारोपण किया*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर पदाधिकारियों व सदस्यो ने किया बृक्षारोपण
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ अनुपपूर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
अनूपपुर
भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर द्वारा 10 जुलाई को स्थापना दिवस मनाया गया। आज भारत विकास परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। भारत विकास परिषद की स्थापना का उद्देश्य मानव जीवन के विभिन्न क्षेत्रों सामाजिक, शैक्षिक,अध्यात्मिक तथा मानवीय मूल्यों के उत्तरोत्तर विकास करना है।भारत विकास परिषद द्वारा महिलाओं तथा बच्चों के उन्नति के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं। महिलाओं के सामाजिक ,आर्थिक उत्थान तथा बच्चों को मुफ्त शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।इसके अतिरिक्त पिछड़े हुए गांवों को गोद लेकर ग्राम के समग्र विकास के लिए प्रयत्न किए जाते रहे हैं। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ और बेटी बसाओ के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। महिलाओं तथा बच्चों में हीमोग्लोबिन के निम्न स्तर को सुधारने के लिए लगातार समय-समय पर लोहे की कढ़ाई ,गुड़, चना आदि का वितरण किया जाता है तथा चिकित्सकों की सलाह
दिव्यांग जनों के लिए भारत विकास परिषद द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन कर निशुल्क कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाता है। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए भारत विकास परिषद अनवरत रूप से विगत 60 वर्षों से कार्यरत है तथा समाज के उत्तरोत्तर विकास में अपना योगदान दे रही है। भारत विकास परिषद पूरे भारतवर्ष के छोटे से छोटे जिले तथा कस्बे में सामाजिक समानता के लिए कार्य कर रही है ।स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पूरे भारतवर्ष में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है ।
अनूपपुर शाखा द्वारा भी इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम तथा रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर द्वारा बर्री पी.आर.टी. महाविद्यालय में आम, नीम, गुलमोहर, अमरुद शमी, मुनगा, गुड़हल, अशोक, आंवला ,जामुन आदि फलदार तथा फूलदार वृक्षों का रोपण किया गया।इस शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद विंध्य प्रांत के उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, विंध्य प्रांत पर्यावरण प्रमुख वीरेंद्र सिंह,शाखा अध्यक्ष अनूपपुर शैलेंद्र गुप्ता,सचिव आनंद पांडे, कोषाध्यक्ष अजय पांडे,शाखा पर्यावरण प्रमुख शब्द अधारी राठौर उपस्थित रहीं।