Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*संत शिरोमणि रविदास का सम्पूर्ण जीवन चरित्र आदर्श एवं प्रेरणादायी – खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

संत शिरोमणि रविदास का सम्पूर्ण जीवन चरित्र आदर्श एवं प्रेरणादायी – खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

जिला स्तरीय संत रविदास जयन्ती उत्सव पॉलिटेक्निक प्रांगण में सम्पन्न

अनूपपुर/16 फरवरी 2022/

संत शिरोमणि रविदास जी महान समाज सुधारक, दार्शनिक कवि और धर्म की भेदभावना से ऊपर उठकर समाज कल्याण की भावना रखते थे। उनका सम्पूर्ण जीवन चरित आदर्श एवं प्रेरणादायी है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज प्रांगण अनूपपुर में आयोजित जिला स्तरीय संत कुलभूषण कवि रविदास जयंती उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, एसडीएम कमलेश पुरी, लक्ष्मीदास चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, चन्द्रिका द्विवेदी, सिद्धार्थ शिव सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, अरुण सिंह, रामनारायण उरमलिया, शिवरतन वर्मा, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी, जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ सतीश कुमार तिवारी, नगरपालिका अनूपपुर की सीएमओ ज्योति सिंह सहित बड़ी संख्या में संत रविदास के अनुयायी उपस्थित थे।

इस अवसर पर संत कुलभूषण रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण व समक्ष में दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों तथा अनुयायियों द्वारा भावांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जातियों सहित सभी वर्गों के कल्याण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए राज्य सरकार आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान के अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। विद्यार्थियों के लिए शिक्षा अध्ययन की आवश्‍यक जिम्मेदारी सरकार ने उठाई है। विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेशभर में जरूरतमंदों को निःषुल्क राशन उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने के लिए सहकारी समितियों, उपभोक्ता समितियों तथा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से राशन का वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चलकर समाज को उठाने के दिशा में हर संभव मदद के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संत समाज मार्गदर्शक के तरह समाज को दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि महान विभूतियों का आदर्शमय जीवन प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि सद्भाव और सम्भाव के साथ बेहतर समाज की संरचना के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, भाषा से आगे निकलकर संत शिरोमणि रविदास जी ने समाज को मार्गदर्शन दिया है। इस अवसर पर अमलाई संजयनगर पाईन माउण्ट इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल की कक्षा 5 वीं की छात्रा कुमकुम साकेत ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन चरित पर आधारित विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम के उद्देश्‍य के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम को सिद्धार्थ शिव सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए संत शिरोमणि रविदास जी के उनके जीवन चरित्र के बारे में विचार रखते हुए लोगों से प्रेरणा ग्रहण करने की अपील की गई। इस अवसर पर नगरपालिका अनूपपुर के स्वच्छता कर्मचारी धनमतिया बाई, शांति बाई, नरेश एवं अशोक का शाल एवं श्रीफल से खाद्य मंत्री तथा अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।

हितलाभ वितरण के तहत मध्यप्रदेश सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम अतरिया की मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण प्रीति सिंह मार्को पिता जमुना सिंह को 30 हजार रुपये, विकासखण्ड कोतमा के ग्राम पिपरिया के अजय सिंह श्याम पिता सेवा सिंह को 20 हजार रुपये, विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम बसनिहा के संदीप सिंह परस्ते पिता उदयभान सिंह को 20 हजार रुपये व जैतहरी निवासी मृदुलिका सिंह मरावी पिता इन्द्रपाल सिंह को 10 हजार रुपये तथा विकासखण्ड जैतहरी के ग्राम मुर्रा के आशाराम पनिका पिता गोरेलाल को 20 हजार रुपये का प्रोत्साहन हितलाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजनांतर्गत आवास निर्माण के कार्य को पूर्ण करने पर मुख्यमंत्री का पत्र ग्राम पंचायत छुलहा के बबलू चौधरी व सुन्दरलाल चौधरी, ग्राम पंचायत हर्री के अशोक चर्मकार, बाबूलाल चर्मकार व डौली चर्मकार, ग्राम पंचायत परसवार के गुड्डा रौतेल को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह व कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की सदस्य माया चौधरी का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन हाईस्कूल मौहरी की प्राचार्य लतिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के वर्चुअली प्रसारण को देखा एवं सुना गया

संत शिरोमणि कुलभूषण कवि रविदास जयन्ती उत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअली प्रसारण जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मध्यप्रदेश शासन की अनुसूचित जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य विभाग की मंत्री मीना सिंह मांडवे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य तथा किशनदास महाराज ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन चरित्र तथा भक्ति के संबंध में समाज को दिए गए मार्गदर्शन के संबंध में विचार रखे गए तथा राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति कल्याण के तहत संचालित योजनाओं के संबंध में विचार प्रगट किए गए। संत रविदास जी के जयन्ती अवसर पर जिले के विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की गई।

Related Articles

Back to top button