*मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तहसील समिति जैतहरी के सचिव कामरेड ओमप्रकाश राठौर ग्राम पंचायत क्योंटार के वार्ड क्रमांक 16 से निर्विरोध हुए निर्वाचित*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तहसील समिति जैतहरी के सचिव कामरेड ओमप्रकाश राठौर ग्राम पंचायत क्योंटार के वार्ड क्रमांक 16 से निर्विरोध हुए निर्वाचित
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
जैतहरी / मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तहसील समिति जैतहरी के सचिव कामरेड ओमप्रकाश राठौर ग्राम पंचायत क्योंटार के ग्राम – क्योंटार (पटौरा – टोला) के वार्ड क्रमांक 16 से निर्विरोध निर्वाचित हुवे हैं। सभी साथियों में हर्ष का माहौल है।
अपनी अच्छी छवि के लिए हैं विद्यमान
बता दें कि कामरेड ओमप्रकाश राठौर अपने व्यवहार और अच्छी छवि के लिए जाने जाते हैं एवं समाज सेवा के लिए भी हमेशा तत्पर रहते हैं एक कृषक परिवार और गरीब होने के बावजूद भी कामरेड ओमप्रकाश राठौर समाज सेवा में और लोगों के हित में अपना समय और जीवन व्यतीत करते हैं साथ ही अपने कृषि कार्य को भी बखूबी निभाते हैं।
सभी लोगों ने दी बधाई सब में हर्ष का माहौल
कामरेड ओमप्रकाश राठौर के निर्विरोध होने पर सभी नागरिकों ग्रामीणों और साथियों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की गई साथ ही सभी साथियों ने हर्ष का माहौल व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई देकर। क्रांतिकारी लालसलाम दिया।
कामरेड ओमप्रकाश राठौर जी क्रान्तिकारी लालसलाम।




