*हर परिस्थितियों में पुलिस आम जनता के काम आए – नवागत पुलिस अधीक्षक*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

नवागत पुलिस अधीक्षक ने किया पदभार ग्रहण
हर परिस्थितियों में पुलिस आम जनता के काम आए – नवागत पुलिस अधीक्षक
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/11 जून 2022/
नवागत पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक ने दिन शनिवार को अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। नवागत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि आम जनता को न्याय मिले और समस्याओं का निराकरण कराने के लिए मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। इसी प्रकार विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को कायम रखने के साथ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पुलिस की सहायता सहज और पारदर्शी तरीके से पहुंचे इसी उद्देश्य को लेकर जिले में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा विषम परिस्थितियों में पुलिस आम जनता के काम आए यही मेरी प्राथमिकता रहेगी। थाने में आने वाली हर शिकायत सुनी जाएगी।
गौरतलब है कि नवागत पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सहायक पुलिस महा निरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ थे, वर्ष 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।