*जिपं. सदस्य अभ्यर्थिता हेतु आज 12 व ज.पं. सदस्य हेतु 19 ने किए अब तक दाखिल नाम निर्देशन पत्र*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

जिपं. सदस्य अभ्यर्थिता हेतु आज 12 व ज.पं. सदस्य हेतु 19 ने किए अब तक दाखिल नाम निर्देशन पत्र
जिपं. सदस्य अभ्यर्थिता हेतु 12 लोगों ने प्राप्त किए नाम निर्देशन पत्र फार्म
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/03 जून 2022/
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार अनूपपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु दिन शुक्रवार को निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से 02 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 से 03 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से 01 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से 01 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से 01 अभ्यर्थी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से 01 अभ्यर्थी तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से 03 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। जिला पंचायत सदस्य अभ्यर्थिता हेतु आज 12 लोगों द्वारा विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए गए हैं। जिले के चारों जनपद पंचायतों के सदस्य निर्वाचन हेतु अब तक 19 लोगों ने अभ्यर्थिता हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। इसी तरह जिलेभर के ग्राम पंचायतों हेतु सरपंच अभ्यर्थिता के लिए अब तक 72 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। वहीं पंच पद के लिए अब तक जिलेभर में 106 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।