Breaking Newsअध्यात्मअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़छुपा रुस्तमजबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीटेक्नोलॉजीतीर ए नज़रदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत नॉट अटेण्ड पाए जाने पर 11 अधिकारियों पर लगाया 3600 सौ रुपए का जुर्माना*

तहसील कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

शिकायत नॉट अटेण्ड पाए जाने पर कलेक्टर ने 11 अधिकारियों पर लगाया 3600 का जुर्माना

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)

अनूपपुर/10 मई 2022/

सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायतों के नॉट अटेण्ड पाए जाने पर कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के 11 अधिकारियों को प्रति प्रकरण के मान से दण्ड अधिरोपित कर 3600 रुपये का जुर्माना लगाया है,

जिसके तहत सहकारिता विभाग के सांख्यिकीय अधिकारी बालकरण तिवारी पर 03 प्रकरणों में 600 रुपये, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी पर 01 प्रकरण में 200 रुपये तथा 3 प्रकरणों में 600 रुपये, तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान पर 02 प्रकरणों में 400 रुपये, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जगमोहन दास माझी पर 2 प्रकरणों में 400 रुपये, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा मायाराम कोल पर एक प्रकरण में 200 रुपये, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के बीएमओ कोतमा डॉ. के.एल.दीवान पर 01 प्रकरण में 200 रुपये, पीडब्ल्यूडी के अनुविभागीय अधिकारी बी.डी. माझी पर 01 प्रकरण में 200 रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऊषा किरण गुप्ता पर 01 प्रकरण में 200 रुपये, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमरकंटक विवेक चौहान पर 02 प्रकरणों में 200 रुपये एवं ऊर्जा विभाग के ही कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्रग्राम लखन सोनी पर 01 प्रकरण में 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि 12 मई 2022 तक अधिरोपित जुर्माना राशि अनिवार्य रूप से जिला रेडक्रास सोसायटी अनूपपुर के खाते में जमा करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button