अत्यधिक वर्षा से बाढ़ में फंसे नाबालिक लडके को ढीमरखेडा पुलिस एवं sderf टीम द्वारा रेसक्यू कर किया बचाव
कटनी जिला मध्य प्रदेश

अत्यधिक वर्षा से बाढ़ में फंसे नाबालिक लडके को ढीमरखेडा पुलिस एवं sderf टीम द्वारा रेसक्यू कर किया बचाव
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
दिनांक 23.07.24 को सूचना प्राप्त हुई कि
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत थाना ढीमरखेडा क्षेत्रातर्गत ग्राम संगवा में नाबलिक बालक उम्र करीब 07 साल का अत्यधिक वर्षा से जलभराव में टापू पर फंस गया है
सूवना उपरांत थाना प्रभारी ढीमरखेडा द्वारा सूचना की गंभीरता को तत्परता से पालन करते हुये इसकी सूचना प्राप्त होते ही

तत्काल वरिष्ट अधिकारियों अवगत कराते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिजीत रंजन महोदय के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी अखिलेश गौर महोदय स्लीमनाबद के निर्देशन मे थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में एंव एस.डी.ई.आर.एफ. टीम की कडी मस्कत से नाबलिक लडके गोपाल पिता विष्णु कोल उम्र 7 साल निवासी संगवा को सुरक्षित रेसक्यू कर टापू से निकाकर परिजनो के सुपूर्द किया गया है।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. मोहम्मद सउनि जयचंद उईके, आर. 608 पंकज सिंह आर 479 अजय धुर्वे एंव एस.डी.आर.एफ. की टीम कटनी का विशेष योगदान रहा




