*सीईओ जिला पंचायत ने पीएम आवास के पात्र हितग्राहियों से की चर्चा*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सीईओ जिला पंचायत ने पीएम आवास के पात्र हितग्राहियों से की चर्चा
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/23 अप्रैल 2022/
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने शुक्रवार को जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत पतेरियाटोला, भर्री एवं पथरवार सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों से चर्चा की तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जा रहे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन पीएम आवास में गुणवत्ता युक्त मटेरियल सुनिश्चित किया जाए एवं शीघ्र ही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक व उपयंत्री को निर्देशित किया कि योजना के प्रावधानों के अनुसार निर्धारित अवधि में गुणवत्तायुक्त आवासो का निर्माण कराया जावे। निर्धारित स्तर तक बना लिये गये आवासो का जियोटैग कर आगामी किश्त व मजदूरी की राशि दिलाने हेतु बिना विलंब किये पोर्टल पर कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन व मनरेगा के कार्यों, अमृत सरोवर सहित अन्य कार्यो का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की।




