*जिला के शासकीय महाविद्यालय रणविजय में पशुपालन उद्योग पर युवा संवाद व कार्यशाला का आयोजन संपन्न*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला के शासकीय महाविद्यालय रणविजय में पशुपालन उद्योग पर युवा संवाद व कार्यशाला का आयोजन संपन्न*
(पढ़िए जिला उमरिया से क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला उमरिया में . स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश रोड मैप अंतर्गत जिला स्तरीय पशुपालन युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सी बी सोदिया ने की। डॉ वाय पी तिवारी उपसंचालक उमरिया ने कार्यशाला की उपदेयता पर प्रकाश डाला ।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ राजा भैया मिश्रा अतिरिक्त उपसंचालक रीवा ने पशुपालन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान दी। डॉ अविनाश सिंह वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन ने बताया कि किस प्रकार पशुपालन एवं डेयरी उद्योग को स्थापित किया जा सकता है इस हेतु पशुपालन के विभिन्न आयामों जैसे पशुओं की उन्नत नस्ल पशु आहार और पशु चिकित्सा विषय पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की व साथ ही मध्यप्रदेश शासन की विशिष्ट अनुदान संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी ।
प्राचार्य ने बताया कि किस तरह वर्तमान में आवश्यकता है कि हम कृषि कार्य के साथ.साथ पशुपालन एवं डेयरी उद्योग जैसे व्यवसाय अपनाकर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकते है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर संजीव शर्मा व आभार प्रदर्शन हेमलता लोक्श स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ ऋषिराज पुरवारए डॉ रमेश प्रसाद कोलए डॉ देवेश कुमार अहिरवारए डॉ विमला मरावीए प्रो प्रियंका गुप्ता एवं समस्त छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।




