Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*अवैध कब्जा धारियों द्वारा नगर परिषद डोला की शासकीय जमीन पर अतिक्रमण जारी*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

अवैध कब्जा धारियों द्वारा नगर परिषद डोला की शासकीय जमीन पर अतिक्रमण जारी

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर

अनूपपुर/डोला

नवगठित नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 10 के समीप गड़ीनाथ मंदिर के समीप शासकीय जमीन खसरा नंबर 406/1 का 50 डिसमिल दिब्याग पार्क के आरक्षित हैं जब कि 406/1 का कुल भाग 3 एकड़ जमीन हैं जिसमे फारेस्ट विभाग भी शामिल हैं जिसपर अवैध अतिक्रमण दिनांक 3 अप्रैल को किया जा रहा था जिसमें अवैध कब्जा धारियों द्वारा सीमेन्ट के खंबे लगाते हुए फेंसिंग वायर लगाया जा रहा था जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा व हल्का पटवारी रामबदन चौधरी को दी गई जिसमें मौके में पहुंचे पटवारी रामबदन चौधरी द्वारा अवैध कब्जा धारियों को मौखिक तौर पर समझाइश दी गई व अतिक्रमण करने के लिए मना किया गया जिस पर उनके द्वारा बताए गए कि हमारा कबजा है वही पटवारी द्वारा बताया गया कि अगर आपके पास दस्तावेज है तो आप अपन आवेदन लगाइए व सीमांकन कराइए उसके बाद अपना कार्य चालू करीये जब तक आपका सीमांकन नहीं हो जाता व आपकी जमीन का पता नहीं चल जाता आप इस तरह का अवैध अतिक्रमण नहीं करेंगे यह कहते हुए चल दिये थे लेकिन उनके जाने के बाद भी पूरी तरह से फिनिशिंग कराया गया व इसके बाद 5 अप्रैल 2022 को एक और कब्जा धारी आ गए जो मंदिर के कोने से लेकर सूरज के घर तक पोल लगा दिया गया जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा हल्का पटवारी को दी गई।

अतिक्रमण कारियो पर आखिर कब चलेगा मामा का बुलडोजर

नगर में जन चर्चा है कि कई शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के ऊपर मामा का बुलडोजर लगातार चल रहा है क्या यह कार्यवाही नगर परिषद डोला में भी अवैध कब्जा करने वाले कब्जाधारियों पर की जाएगी डोला में अवैध कब्जा करने पर हल्का पटवारी द्वारा अवैध कब्जा करने वालो को फटकार लगाते हुए वाहन व समनो को जप्त करने की बात कही गई व नगर परिषद डोला में कार्य करने वाले विजय जायसवाल को जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भी अवगत कराने की बात कही गई साथ ही दो चार कर्मचारी भेजने के लिए बोला गया जिससे कि अवैध रूप से अतिक्रमण के लिए रखे सामानों को जप्त कर परिषद को शौप दिया जाए लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी के ढुलमुल रवैया के कारण अतिक्रमण जारी रहा नगर परिषद डोला के वार्ड नं 10 के समीप पड़े करोड़ों की बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जों का सिलसिला जारी है नगर परिषद डोला में अवैध कब्जों का यह सिलसिला विगत एक सप्ताह से चल रहा है लेकिन नगर परिषद अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की रामनगर आरटीओ के कटनी मनेन्द्रगढ़ रोड पर साशन की करोड़ों रुपए की जमीन हैं नगर परिषद डोला की सुस्ती लापरवाही के चलते कुछ भूमि पर तीन लोगों ने कब्जे कर ही रखे हैं बकाया भूमि पर भी अवैध कब्जे करने का काम लोग आराम से कर रहे है कब्जा करने वाले लोग सीमेंट के खंबे लगा कर धीरे-धीरे कब्जे करने शुरू कर दिए अवैध कब्जे करने का सिलसिला अभी भी जारी है करोड़ों रुपए की भूमि पर लोग कब्जा कर रहे हैं।

इनका कहना है

खाली करवाएंगे न्यायालीन प्रकिया में थोड़ा समय तो लगता हैं इस मामले में तहसीलदार से बात कर ले।

रामबदन चौधरी पटवारी डोला

इस मामले में जब हम डोला सीएमओ मुनीन्द्र मिश्रा से बात करना चाहे तो उनका मोबाइल रिसीव नही हुआ

Related Articles

Back to top button