*जिला कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में संबंधित अधिकारियों को पुराने कुओं का निर्माण पूर्ण करने का दिए निर्देश*
जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में संबंधित अधिकारियों को पुराने कुओं का निर्माण पूर्ण करने का दिए निर्देश*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला बुरहानपुर में 5 अप्रैल, 2022 को नल जल योजना में प्रदेश पहला स्थान पाने के पश्चात कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने वर्ष की पहली टीएल बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बुरहानपुरवासियों के विश्वास को बनाये रखें। पुराने एवं नवीन कुओं का निर्माण कार्य अप्रैल माह में पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से दोनों जनपद पंचायतों में 10-10 नवीन कुएं निर्मित कराये जायें। उन्होंने निर्देशित किया कि माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों को समय पर संतुष्टी का ध्यान रखते हुए निराकृत कराये।

कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर शिकायतों का निराकरण अच्छी तरह से करने के संबंध में तहसीलदार श्री रामलाल पगारे के कार्याे की प्रशंसा की। बैठक में वनमंडलाधिकारी ने वन विभाग से विकास कार्याे के लिए अनुमति लिये जाने के संबंध में जानकारी प्रदान की। जिला पंचायत के प्रकरणों में त्वरित स्वीकृति की कार्यवाही कराई गई।

बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, सहायक कलेक्टर श्री प्रखर सिंह, एसडीएम नेपानगर श्रीमति ज्योति शर्मा, एसडीएम बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति हेमलता सोलंकी सहित अन्य समस्त जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।




