*जुए के अलग-अलग फड़ से 17 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 10,030 रुपये नकदी हुए जप्त*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

जुए के अलग-अलग फड़ से 17 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 10,030 रुपये नकदी हुए जप्त
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/चचाई
दीपावली के पर्व की सुबह 05/11/21 दिन शुक्रवार को ताश के पत्तों से अपनी परिवा मना रहे दर्जनभर जुआरियों पर चचाई पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पकड़ कर कार्यवाही की गई जिस पर अपनी किस्मत आजमा रहे जुआरी अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो सके चचाई थाना प्रभारी बी एन प्रजापति को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होते ही अलग-अलग टीम गठित कर कार्यवाही के लिए रवाना किया गया जहां पुलिस द्वारा 17 जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए 10030 रुपये जप्त किया गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा पांच अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई जहां पुलिस टीम ने सूचना पर तत्काल जुए के फड़ पर दबिश देते हुए एक के बाद एक करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया साथ ही फड़ से 10030 रुपये नगद व ताश के 52 पत्तों को बरामद किया।
जुआरियों के धरपकड़ के लिए गठित की गई अलग अलग टीम
परिवा के दिन अपनी परिवा मनाने वाले जुआरियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था कि दिपावली को मद्देनजर जमने वाली फड़ को ध्यान में रखते हुए समस्त थाना प्रभारी को सतर्क किया गया था जिस पर चचाई थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरियों में कई लोग रहे सामिल
अमृतलाल यादव पिता अकल्या यादव सागर महारा पिता तोमुल महारा अजय बैगा पिता चेतू बैगा सभी निवासी खुटवा देवरी के पास से 800 रुपये नगद व ताश के 52 पत्ते के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही कल्लू पनिका पिता कंतलिया पनिका किशन सिंह गौड़ पिता अमर सिंह गोड़ मोंटी पनिका पिता गोविंद पनिका अविनाश पनिका पिता अशोक पनिका सभी निवासी गीता ग्राम अमलाई के पास से 910 रुपये नगद व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार किया गया
चरकु बैगा पिता मैकू बैगा राजेश बैगा पिता छोटेलाल बैगा लक्की बैगा पिता मैकू बैगा सभी निवासी बरगवां के पास से 860 रुपये नगद व ताश के 52 पत्ते के साथ गिरफ्तार किया गया अजय सिंह गौड़ पिता संजय सिंह गोड़ संजय बैगा पिता रामप्रसाद बैगा सभी निवासी केल्होरी के पास से 1420 रुपए नगद व तास के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार किया गया दुर्गा यादव पिता हेतराम यादव रामलाल कोल पिता पंचू कोल सभी निवासी इंद्रानगर के पास से 2700 रुपये नगद व ताश के 52 पत्ते के साथ गिरफ्तार किया गया
गयाराम बुनकर पिता कतकु बैगा सूरतराम पटेल पिता बिसहुलाल पटेल हीरालाल यादव पिता बिसहुलाल यादव सभी निवासी धीरौल थाना चचाई को जुआ खेलते हुए 52 पत्तों के साथ ही 3400 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।
17 आरोपियों से 10030 रुपये पुलिस ने किया जप्त
नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देश व एसडीओपी कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व पर थाना प्रभारी बी एन प्रजापति द्वारा अपनी हमराही टीम के साथ मिलकर जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर सभी जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।




