*जिला सिंगरौली में आज दिनांक 26.12.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण ) अधिनियम 2015 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया*
जिला सिंगरौली मध्य-प्रदेश

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*दिनांक 26/12/2020*
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़*
*राम मनोज शाह ब्यूरो सिंगरौली*
*खबर मध्यप्रदेश/सिंगरौली की*
*आज दिनांक 26.12.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण ) अधिनियम 2015 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया*
कार्यशाला में समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी एवं 1-1 विवेचक को प्रशिक्षण दिया गया ।
सामाजिक परिस्थितियों में बालको की देखरेख के प्रावधान के बारे में बताया गया । मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा बालकों के ऊपर होने वाले अपराध तथा बालको के द्वारा किए जाने वाले अपराध में इस अधिनियम के तहत जो प्रावधान दिए गए हैं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । श्री अनिल सोनकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिनियम के संबंध में विशेष प्रावधान के बारे में बताया ।
प्रशिक्षक के रूप में श्री महेंद्र गौतम डीपीओ ,श्री सुरेश मणि तिवारी सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष श्री देवेश कुमार पाठक सीएसपी विंध्यानगर , श्री मती प्रियंका पांडेय उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ ,श्री आनंद कमलापुरी एडीपीओ, श्रीमती किरण जैन , श्री आशा गुप्ता सदस्य(सी डब्ल्यू सी ), श्री मती मंजू सिंह , श्री द्वारिका प्रशाद तिवारी द्वारा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं बालकों को अधिनियम के तहत अधिकारों एवं संरक्षण विधायक करने हेतु समस्त बाल कल्याण अधिकारी को बताया ।
*इस कार्यक्रम में उपस्थित डीएसपी चंद्रशेखर पांडेय ,रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी , थानों से आए बाल कल्याण अधिकारी व सूबेदार आशीष तिवारी, आरक्षक विपुल पाठक,अविनाश गर्ग , संजय यादव व विवेचक उपस्थित रहे*