*उत्तिष्ठत अभियान के तहत युवाओं को दिया गया कैरियर गाइडेंस*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

उत्तिष्ठत अभियान के तहत युवाओं को दिया गया कैरियर गाइडेंस
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/02 अप्रैल 2022/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल संभाग में उत्तिष्ठत अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शहडोल जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़वा में उत्तिष्ठत अभियान कैरियर काउंसलिंग गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तिष्ठत अभियान के तहत युवाओ को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संस्था शहडोल सहदेव सिंह मरावी ने संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा ग्रहण कर हम अपने देश की सेवा कर सकते हैं और जिले, प्रदेश का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण कर अपने समाज में अलग पहचान बना सकते हैं।
उत्तिष्ठत अभियान में बच्चों को संबोधित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी ज्योति सिंह परस्ते ने कहा कि प्रारंभ से ही कड़ी मेहनत के साथ बेहतर से बेहतर शिक्षा ग्रहण करना चाहिए ताकि नीट, रेलवे,पीएससी,एसएससी जैसे अनेक महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए पढ़ाई सहायक होगी। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर बीईओ ब्योहारी एच.एल. पेंड्रो, बीआरसीसी ब्योहारी रितेश श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।