*अपात्र सीईओ सतीश तिवारी हटाये गए जिला पंचायत सीईओ ने जारी किए आदेश*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

अपात्र सीईओ सतीश तिवारी हटाये गए जिला पंचायत सीईओ ने जारी किए आदेश
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/जैतहरी
जनपद पंचायत जैतहरी के अपात्र प्रभारी सीईओ सतीश तिवारी आखिरकार हटा दिए गए हैं,लगातार इनके खिलाफ शिकायत हो रही थी।भोपाल से भी कई बार इनको हटाने का आदेश पहले किया जा चुका था मगर ये फेविकोल लगाकर कुर्सी से चिपक गए थे।
लगातार पंचायतों में भ्रष्टाचार करवाने की शिकायत हो रही थी,अखबारों में इनके खिलाफ लगातार प्रकाशन हो रहा था। ये पहले सीईओ थे जो कलेक्टर के पॉवर को अपने जेब मे रखकर चलते थे। इस मामले में इनकीं काफी आलोचना हुई थी क्रमांक 4398 जिला पंचा/ स्थापना / 2022, कार्यालयीन पत्र प्र./2193 / जिला पंचायत / स्थापना / 2021 अनूपपुर दिनांक 22/10/2021 द्वारा सतीष तिवारी मण्डल संयोजक कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ को अपने कार्य के साथ – साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी का प्रशासनिक प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा जाकर के. के. सोनी उपायुक्त (वि.) अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर को अपने कार्य के साथ – साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी का समस्त वित्तीय/भाहरण संवितरण अधिकार आगामी आदेश तक सौंपा गया था।
अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल का पत्र क्र 63 / एसीएस / 2017 भोपाल दिनांक 12.09.2017 द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत का पद रिक्त / अवकाश पर होने की दशा में प्रभार देने के निर्देश है एवं अतिरिक्त संचालक स्थापना विकास आयुक्त कार्यालय मध्यप्रदेश भोपाल का पत्र क्रमांक / 11186/22/वि-2/ मु.का.अ./स्था./21, भोपाल दिनांक 01.09.2021 के परिपालन में पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश क्र. / 2193, दिनांक 22/10/2021 में आंशिक संशोधन करते हुए के. के. सोनी उपायुक्त (वि.) अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर को अपने कार्य के साथ – साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी का समस्त प्रशासनिक एवं वित्तीय / आहरण संवितरण अधिकार आगामी आदेश तक सौंपा जाकर सतीष तिवारी प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी (प्रशासनिक) जनपद पंचायत जैतहरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी (प्रशासनिक) जनपद पंचायत जैतहरी के प्रभार से मुक्त किया जाता है। कलेक्टर महोदया द्वारा अनुमोदित है, यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।