*कलेक्टर ने विभिन्न तालाबों का किया निरीक्षण, दुकानदारों को फूल देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने विभिन्न तालाबों का किया निरीक्षण,
दुकानदारों को फूल देकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
( मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
शहडोल/15 मार्च 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने सोमवार को जिला मुख्यालय के पांडव नगर के पॉलिटेक्निक के पास डॉ.राजेंद्र तालाब, मोहन राम तालाब, पौंनाग तालाब सहित अन्य तालाबों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि तालाबों की बेहतर साफ सफाई, तालाबों के चारो ओर बाउंड्री वॉल, मंदिरों में रंगाई-पुताई सुनिश्चित कर तालाबों को सुसज्जित कराने एवं आकर्षक लुक प्रदान कराने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिला मुख्यालय के पंचायती मंदिर तिराहे के पास व्याप्त गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा उसे तत्काल हटवाने की कार्यवाही नगरपालिका के अमले से कराई गई।
कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने दुकानदारों को फूल देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा कलेक्टर ने लोगों को बताया कि खुले में कचरा फेंकने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि गीला एवं सूखा कचरा को कचरा वाहन में ही डालें ताकि शहर स्वच्छ एवं सुंदर दिखे। उन्होंने कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए शहर वासियों को सहयोग करना होगा तभी हम अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता के प्रति खुद जागरूक रहे तथा दूसरों को भी जागरूक करें। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैष्य, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित अन्य नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।