*कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने जनसुनवाई में आए लोगों की सुनी समस्याएं*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने जनसुनवाई में आए लोगों की सुनी समस्याएं
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/16 नवम्बर 2021/ साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों के आवेदनों को कलेक्टर सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों द्वारा सुना गया तथा समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदनों को अग्रिम कार्यवाही प्रक्रिया के तहत दर्ज किया गया।
जनसुनवाई में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जन समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत लहरपुर के ग्राम मुर्राटोला के ग्रामवासियों ने गांव के तालाब के समीप से लेकर गया सिंह गोंड़ के घर तक सी.सी. रोड बनवाये जाने तथा ग्राम में विद्युत कनेक्शन लगवाने के संबंध में, ग्राम मुर्राटोला की श्यामवती पनिका ने उनके पिता की जैतहरी व ग्राम लहरपुर की भूमि को मोजर बेयर कंपनी द्वारा अधिग्रहीत करने पर मुआवजा राशि दिलाने, सोडा फैक्ट्री ग्राम बरगवां थाना चचाई के देवेन्द्र शर्मा ने वृद्धा पेंशन दिलाए जाने, वार्ड नं. 6 जमुना कॉलरी के जगदीश प्रसाद जायसवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।