*दिन रविवार को अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुवा समापन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

दिन रविवार को अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुवा समापन
शहीद राहुल प्रताप सिंह की स्मृति में हो रही प्रतियोगिता
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/राजनगर
झीरम घाटी हमले में शहीद हुए
शहीद स्व.राहुल प्रताप सिंह की स्मृति में कोयलांचल क्षेत्र पौराधार (नगर परिषद डूमर कछार) के वॉलीबॉल मैदान में तीन दिवसीय अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,विगत 20 वर्षों से विभिन्न अवसरों पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता फ्रेंड्स क्लब यूनियन एवं संधान ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न हो रहा है,इसी कड़ी में नवमी बार तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन फ्रेंड्स क्लब के द्वारा 12 मार्च से प्रारंभ किया जा रहा है,जिसका उद्घाटन समारोह वॉलीबॉल ग्राउंड पौराधार में मुख्य अतिथि एमपी सिंह उपक्षेत्रीय प्रबंधक राजनगर आरओ विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा सीएमओ बनगवा
, मुनींद्र प्रसाद मिश्रा सीएमओ डोला ,हसदेव क्षेत्र के विभिन्न श्रम संगठनों असरारअहमद सिद्दीकी महामंत्री एचएमएस,भगेला सिंह महामंत्री सीटू,जेपी श्रीवास्तव महामंत्री,आर.के.तिवारी महामंत्री इंटक,दारा सिंह महामंत्री संधान ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी सुनील कुमार चौरसिया के आतिथ्य में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन सर्वप्रथम स्वर्गी राहुल प्रताप सिंह की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया जिसके पश्चात दोनों टीमों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शांति का प्रतीक है जाने वाले कबूतर को छोड़कर मुख्य अतिथि एमपी सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जिसके पश्चात देहरादून स्पोर्ट्स क्लब उत्तराखंड एवं रायपुर छत्तीसगढ़ के मध्य उद्घाटन मैच खेला गया जिसमें 5 सेट के मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने लगातार तीन सेट जीत कर उद्घाटन मैच पर विजय हासिल की तीन दिन चलने वाले इस अखिल भारतीय वालीबॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की टीमें हरियाणा ,उत्तराखंड ,छत्तीसगढ़ पुलिस,पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर,दिल्ली सहित उत्तरप्रदेश बनारस की कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
उक्त प्रतियोगिता का समापन मैच आज 14 मार्च को खेला जाएगा समापन मैच के मुख्य अतिथि यू.टी.कंजरकर महाप्रबंधक (खनन) हसदेव क्षेत्र,कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.आर.आर सिंह डिप्टी डायरेक्टर,नेहरु युवा केंद्र संगठन (भारत सरकार) एवं विशिष्ट अतिथियों प्रदीप कुमार जीएम (ऑपरेशन )हसदेव क्षेत्र,एमपी सिंह उपक्षेत्रीय प्रबंधक राजनगर,मनोज कुमार अग्रवाल पूर्व विधायक कोतमा,आर.के. वैश्य थाना प्रभारी रामनगर,संजय मिश्रा उपक्षेत्रीय प्रबंधक कुरजा, एल.पी.तिर्की एपीएम हसदेव क्षेत्र एवं डी.आर.सुथार उपक्षेत्रीय प्रबंधक बिजुरी के आतिथ्य में खेला जाएगा। कोयलांचल क्षेत्र का पौराधार क्षेत्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए भी कई वर्षों से जाना जाता आ रहा है।
ज्ञात हो कि इस कोयलांचल क्षेत्र के कई कालरी कामगार कोल इंडिया एवं एसईसीएल लेबल में अपनी वॉलीबॉल खेल का प्रतिभा दिखा चुके हैं,पौराधार और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले कोल इंडिया/ एसईसीएल की टीम का हिस्सा रहे पूर्व के खिलाड़ियों की इच्छा शक्ति और मनोबल के कारण ही छोटे से स्थान पौराधार में इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन फ्रेंडश यूनियन क्लब और युवा साथियों के साथ मिलकर किया जा रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में फ्रेंड यूनियन क्लब के साथ संधान ट्रस्ट की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। आयोजन समिति के सदस्यों ने आज होने वाले फाइनल मैच में अधिक से अधिक खेल प्रेमी पहुंचकर फाइनल प्रतियोगिता को देखने का आग्रह किया है।