दु:ख घटना रिंगनोद में दो छात्रों की (करंट-लगने) से (दर्दनाक-मौत) राज्य सरकार (दो-दो लाख) रुपए सहायता राशि देने का किया वादा
जिला धार मध्य प्रदेश

दु:ख घटना रिंगनोद में दो छात्रों की (करंट-लगने) से (दर्दनाक-मौत) राज्य सरकार (दो-दो लाख) रुपए सहायता राशि देने का किया वादा
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला धार अंतर्गत सरदारपुर विधानसभा के रिंगनोद में बालक छात्रावास में दो छात्रों की करंट लगने से असामयिक मृत्यु का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव जी ने मामले की जांच के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है, दोषी पर कार्यवाही की जायेगी।
परमपिता परमेश्वर से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।
राज्य शासन की ओर से दोनों बालकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
दुःख घटना की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और हमारी यह जिम्मेदारी