*नकली नोट का मामला आया सामने जाली नोट दुकान में देते हुए 2 युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुकानदार ने की थी शिकायत*
तहसील रघुराज नगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*नकली नोट का मामला आया सामने जाली नोट दुकान में देते हुए 2 युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुकानदार ने की थी शिकायत*
(पढ़िए तहसील रघुराज नगर से संवाददाता पीयूष सिंह बघेल की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत सतना शहर में स्टेशन रोड की एक दुकान में नकली नोट चलाने की कोशिश में दो युवक धरा गए। दोंनों युवकों को दुकानदार ने पुलिस के हाथों सुपुर्द किया है।
जानकारी के मुताबिक स्टेशन रोड पर इंदिरा गर्ल्स कॉलेज के सामने स्थित दिन्नू ऑनलाइन एंड मोबाइल शॉप पर नकली नोट चलाने की कोशिश करते एक युवक को पकड़ा गया है जबकि उसका एक साथी भाग निकला।
हालांकि बाद में उसे भी पकड़ लिया गया। दिनेश पांडेय ने बताया कि दुकान पर बुधवार को दो युवक पहुंचे और उन्होंने दिनेश से फोन पे पर पैसा डालने को कहा। उन्होंने दुकानदार से कहा कि वो 200 रुपए उनके फोन पे खाते में डाल दें। उसके एवज में वो उसे नगद पैसा दे देंगे।
दुकानदार ने पैसे ट्रांसफर कर दिए तो युवकों ने सौ-सौ के दो नए नोट निकाल कर उसे दिए। दुकानदार ने जैसे ही नोट पकड़े उसे संदेह हुआ तो उसने पूछताछ शुरू कर दी इस बीच एक युवक भाग निकला,लेकिन दूसरे को दुकानदार ने पकड़ कर बैठा लिया।
दुकान में नकली नोट चलाने वाला पकड़े जाने की ख़बर लगते ही वहां भीड़ लग गई। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सत्यम मिश्रा निवासी उचेहरा और आशुतोष शर्मा निवासी पिपरी बताया है।
युवकों के पकड़े जाने की सूचना पुलिस को दी गई है। सिटी कोतवाली पुलिस दोनों को अपने साथ थाना ले गई है जहां पूछताछ कर और जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।