*राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव की जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी की गई संशोधित*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव की जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी की गई संशोधित*
——
सतना 10 दिसम्बर 2021/म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिये निर्वाचन में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता लाने के लिये जिला स्तर पर गठित स्टैडिंग कमेटी में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय दल के जिला अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधियों को कमेटी में सदस्य के रुप में सम्मिलित किया गया है।
जारी संशोधित आदेश के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), समस्त तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त जनपद पंचायत एवं सहायक सूचना अधिकारी जनसंपर्क विभाग के अलावा अध्यक्ष और सचिव मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दल को सदस्य बनाया गया है।
(मध्य-प्रदेश हेड राजमणि पांडे। की रिपोर्ट)