*नगर पंचायत खोंगापानी ग्राउंड में नगर पंचायत खोंगापानी कमेटी द्वारा नेतृत्व में प्रेसीडेंट कप का दूसरा सीजन किया जा रहा है*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

नगर पंचायत खोंगापानी ग्राउंड में नगर पंचायत खोंगापानी कमेटी द्वारा नेतृत्व में प्रेसीडेंट कप का दूसरा सीजन किया जा रहा है ,
(सरगुजा संभाग से ब्यूरो चीफ नागेन्द्र दुबे की रिपोर्ट)
प्रेसिडेंट कप सीजन 2,
आज 2 मैच खेला गया
पहली पारी
आज का मैच का सुभारम्भ राष्ट्रगान गीतों के माध्यम से हुआ
आज के मैच के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष राजाराम कोल जी विशिष्ट अतिथि और अन्य जन प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित जी एवं समस्त मंचासीन थे ,
कल का था मैच वार्ड नं 14 एवं वार्ड नं 08 के बीच ,वार्ड नं 14 ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया , एवं वार्ड नं 08 ने 10 ओवर में 89 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए ,एवं दूसरी पारी में वार्ड नं 14 की टीम ने 7 ओवर 1 गेंद पर 90 रन बनाकर अपने नाम जीत दर्ज कराया , एंव इस मैच के मैन ऑफ द मैच नीरज रहे,,
दूसरी पारी ,
वार्ड नं 12 vs 06 (अ )के मध्य
वार्ड नं 06 (अ )टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर 10 ओवर में 129 रन की तूफानी पारी खेलकर 130 रन का टारगेट वार्ड नं 12 के खिलाड़ियों ने 08 ओवर 3 गेंद पर 130 रन बनाकर जीत दर्ज कराया
एवं इस मैच के मैन ऑफ द मैच ,आर्यत, एवं संतोष को दिया गया




