*जिला प्रशासन तथा रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में फ्रेंडली मैच का किया गया आयोजन*
जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश

*जिला प्रशासन तथा रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में फ्रेंडली मैच का किया गया आयोजन*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला बुरहानपुर में 18 फरवरी, 2022/को जिले भर में कोविड एक्टिव केस जीरो होने की उपलब्धि तथा कोरोना योद्धाओं के मनोबल को बढ़ाने, उत्साहवर्धन के लिए आज शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज समीपस्थ स्थित ग्राउण्ड में फ्रेंडली मैच आयोजित किया गया। आयोजित फ्रेंडली मैच में टीम का निर्धारण मैदान पर ही हुआ। जिसमें टीम-1 कप्तान सहायक कलेक्टर श्री प्रखर सिंह तथा टीम-2 कप्तान जिला पंचायत सीईओ श्री रोहित सिसोनिया को बनाते हुए आपसी समन्वय से टीम तैयार की गई।
विदित है कि जिले में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है। इसी उपलक्ष्य में आयोजित फ्रेंडली क्रिकेट मैच की रोचक बात यह रही कि सभी खिलाड़ियों ने टीम भावना के साथ क्रिकेट मैच खेला। फ्रेंडली मैच में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने साझेदारी करते हुए पारी खेली। यह मैच कुल 12-12 ओवर का रहा। जिसमें पहली बेटिंग करने का मौका टीम-2 को मिला। इस दौरान टीम द्वारा 12 ओवर में 66 रन बनाये गये। वहीं टीम-1, 11 ओवर में ही रनो को पार कर अग्रणी रही। इस दौरान मेन ऑफ द मैच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के.आर.बडोले रहे। वहीं विजयी टीम को सहर्ष सम्मानित किया गया।
सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, सीईओ श्री रोहित सिसोनिया टीम-2 में रहे वहीं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, सहायक कलेक्टर श्री प्रखर सिंह, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, डॉ.कैलाश खेरनार, डॉ.सुबोध बोरले टीम-1 में रहे। इस अवसर पर एसडीएम नेपानगर श्रीमति ज्योति शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश सिसोदिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वाय.बी.शास्त्री, सफाईकर्मी, टीकाकरण कर्मी, रेडक्रॉस के सदस्य, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, श्री मनीष महाजन, क्राईसिस मैनेजमेंट के सदस्य, मीडिया के साथी, सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी आयोजित मैच में सहभागिता की।