जिला अपर कलेक्टर ने कहा समाधान ऑनलाईन के विषयों की शिकायतों पर विशेष फोकस
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला अपर कलेक्टर ने कहा समाधान ऑनलाईन के विषयों की शिकायतों पर विशेष फोकस
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
समय सीमा प्रकरणों की बैठक
मध्य प्रदेश जिला सतना में 4 नवम्बर 2024/अपर कलेक्टर सतना श्री स्वप्निल वानखडे ने विभागीय अधिकारियों को समाधान ऑनलाईन के विषयों की सीएम हेल्पलाइन पर विशेष फोकस कर शिकायतों का निराकरणipp करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह के अंतिम सोमवार को समाधान कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री शेर सिंह मीना, एसडीएम श्री राहुल सिलाडिया, श्री एपी द्विवेदी, श्री एलआर जांगड़े, श्री सुधीर बेक, अधीक्षक यंत्री विद्युत श्री पीके मिश्रा सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में अपर कलेक्टर ने कहा कि फोर्स क्लोज की जाने वाली शिकायतों में भविष्यात्मक कार्यवाही की टीप अंकित नहीं करें।
सीएम हेल्पलाइन की एक हजार दिवस से लंबित सभी शिकायतों का इस हफ्ते निराकरण करें,
निराकृत नहीं हो सकने वाली शिकायतों में स्पष्ट और तर्क संगत टीप के साथ फोर्स क्लोज अथवा डिमांड क्लोजर के लिए शिकायतवार जानकारी प्रस्तुत करें।
जिला अपर कलेक्टर ने राजस्व विभाग की लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की एसडीएम और तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की लंबे समय से लंबित शिकायतें पृथक से एसडीएम और तहसीलदार को प्रेषित की जाए। अधिसूचित सेवाओं की 65 कुल समय बाह्य हो रही शिकायतों को प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
जिला अपर कलेक्टर ने खरीफ उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर बताया गया कि जिले में 61 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन किया गया है।
अपर कलेक्टर ने कहा की खरीदी केन्द्रों पर नियमानुसार खरीदी प्रक्रिया का पालन करें।
खरीफ उपार्जन में इस बार फसल गिरदावरी में बोये गए रकवे के आधार पर ही खरीदी की जाएगी।
बैठक में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा की गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सतना और मैहर जिले में नगर पंचायत, ग्राम रोजगार सहायक, आशा, आशा सहयोगिनी, एएनएम सहित कुल 2623 आईडी सक्रिय हैं।
जिनके माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। कोई भी हितग्राही अपने मोबाइल में आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर स्वयं भी अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
जिला अपर कलेक्टर ने कहा कि वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने ग्रामवार हितग्राही लक्ष्य निर्धारित करें।
सभी क्षेत्रों और ग्रामों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये तथा मॉनिटरिंग कर दैनिक प्रगति की समीक्षा भी करें।