*पीएम आवास ग्रामीण के कार्यों में लापरवाही बरतने पर कोलमी सचिव निलंबित*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

पीएम आवास ग्रामीण के कार्यों में लापरवाही बरतने पर कोलमी सचिव निलंबित
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/10 फरवरी 2022/
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कोलमी के सचिव विजय पटेल को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 116 अपूर्ण आवासों में से जनवरी माह में कुल 04 आवास पूर्ण कराये जाने एवं 34 आवासों में तृतीय किस्त की राशि प्राप्त होने के पश्चात भी कार्यों में रुचि न लेते हुए लापरवाही बरतने पर म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 भाग 2 नियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलंबन अवधि में ग्राम पंचायत कोलमी के सचिव विजय पटेल का मुख्यालय जनपद पंचायत जैतहरी नियत किया गया है। इन्हें निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। ग्राम पंचायत मझगवां के सचिव सम्मेलाल राठौर को अपने कार्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत कोलमी का अतिरिक्त प्रभार अग्रिम आदेश तक अस्थाई रूप से सौंपा गया है।