*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में वैक्सीन का पहला डोज 97 प्रतिशत लोगों को लगाने पर दी बधाई*
मध्य प्रदेश

*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में वैक्सीन का पहला डोज 97 प्रतिशत लोगों को लगाने पर दी बधाई*
(पढ़िए मध्य,-प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में संचालित हुआ और कम समय में ही पहले डोज का कीर्तिमान स्थापित कर दिया गया। मध्यप्रदेश में 97 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को पहला टीका लगा कर कीर्तिमान हासिल किया गया है। जबकि देश में 95 प्रतिशत से अधिक व्यस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए समर्पित स्वास्थ्य कर्मियों की टीम, विभिन्न सामाजिक संगठनों, धर्म गुरुओं सहित सभी जागरूक नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त कर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों ने अभूतपूर्व योगदान देकर हम सभी को गौरवान्वित किया है।