जिला सतना कलेक्टर ने हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन हेतु दिये निर्देश
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला सतना कलेक्टर ने हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन हेतु दिये निर्देश*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 10 अगस्त 2023/कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपायुक्त सहकारिता, महाप्रबंध जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, सहायक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा उचित मूल्य दुकान के संचालक, प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले में 13 से 15 अगस्त की अवधि में हर घर तिरंगा अभियान का क्रियान्वयन किया जाना है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना, जन सामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज लगाने के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देशित किया है कि जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों को झण्डा वितरण/विक्रय केन्द्र के रूप में उपयोग किया जाए। सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में उचित मूल्य दुकानों से संलग्न हितग्राही परिवारों की संख्या को आधार मानते हुये आवश्यक झण्डों का आकलन कर मांग इस कार्यालय को प्रेषित की जाए ताकि उन्हें मांग अनुसार झण्डे उपलब्ध कराया जा सके।
उचित मूल्य दुकानदार कार्यालय जिला पंचायत सतना, जिला खाद्य कार्यालय, उपायुक्त सहकारिता जिला सतना, जिला परियोजना अधिकारी, एनआरएलएम, महाप्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सतना, जनपद कार्यालय से निर्धारित दर के मान से झण्डे क्रय कर सकते हैं।
विगत वर्ष हर घर तिरंगा अभियान में जिला प्रशासन द्वारा हितग्राहियों को झण्डे उपलब्ध कराए गए थे। यदि हितग्राहियों के पास विगत वर्ष के झण्डे साफ सुथरे, अच्छी हालत में रखे हैं तो वही झण्डे इस वर्ष भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कटा, फटा, मैला तिरंगा झण्डा इस्तेमाल न किया जाए।
उचित मूल्य दुकान विक्रेता अपनी दुकान से संलग्न हितग्राहियों को सशुल्क झण्डा क्रय करने के लिए प्रेरित करेंगे एवं हितग्राहियों को अपने घर पर तिरंगा झण्डा लगाने के लिए बताएंगे। अभियान के दौरान समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर भी तिरंगे लगाए ताकि हितग्राही झण्डा लगाने हेतु प्रेरित हों। शासकीय उचित मूल्य दुकानें जो झण्डे का विक्रय करेंगी उन पर झण्डे पर केन्द्रित जिंगल एवं झण्डे पर केन्द्रित जानकारी संबंधी गीत सुनाये जायेंगे।




