*उत्कृष्ठ सेवाओं हेतु जनसम्पर्क विभाग शहडोल के 3 कर्मी पुरस्कृत*

उत्कृष्ठ सेवाओं हेतु जनसम्पर्क विभाग शहडोल के 3 कर्मी पुरस्कृत
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/27 जनवरी 2022/
73वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में समारोह के मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय शहडोल के जनसम्पर्क कर्मी शिवशंकर शर्मा, सोशल मीडिया हेण्डलर मानस मिश्रा एवं ओम जायसवाल को कोविड-19 संक्रमण काल में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार, कोरोना से बचाव के उपायों, कोरोना गाइडलाइनों का दिशा – निर्देशों सहित अन्य महत्वकारी सूचनाओं को जन-जन तक पहॅुचाने का प्रयास किया गया है।
इस उपलब्धि पर कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, उप संचालक जनसम्पर्क जी.एस. मर्सकोले, गणेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं पत्रकारगणों ने बधाई दी।