Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*खाद्य मंत्री ने नप जैतहरी के 85 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 16 लाख के कार्यों का किया भूमिपूजन*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

*
दायित्व बोध के साथ जनप्रतिनिधि विकास कार्यों को दे अंजाम – खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

खाद्य मंत्री ने नप जैतहरी के 85 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 16 लाख के कार्यों का किया भूमिपूजन

रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/24 जनवरी 2022/

प्रजातंत्र में जनता द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधियों को जनहित में अपने दायित्व बोध का निर्वहन करते हुए विकास परख कार्य करने चाहिए। निष्ठा, ईमानदारी से जनहित के कार्य प्रशंसनीय होते हैं। उक्‍ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने नवनिर्मित सामुदायिक भवन नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्र. 01 में आयोजित 50 लाख की लागत से वार्ड क्र. 01 में सामुदायिक भवन का लोकार्पण, वार्ड क्रं.10 एमपीईबी के पीछे 3 लाख रुपये की लागत से निर्मित आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड क्र. 05 में 32 लाख की लागत से अजय सिंह के घर से राजा भैया के घर तक सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण तथा वार्ड क्र. 03 में 8 लाख रुपये की लागत से सिद्ध बाबा रोड डोंगरिया में आरसीसी शेड का निर्माण व वार्ड क्र. 01 में सिद्दीकी के घर से खिन्ना लाला के घर तक रुपये 8 लाख रु. की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

इस अवसर पर नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, नगर परिषद जैतहरी के उपाध्यक्ष रवि सिंह राठौर, उदय प्रताप सिंह, विजय शुक्ला, सिद्धार्थ शिव सिंह, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश कुमार तिवारी, तहसीलदार भावना डेहरिया, नगर परिषद जैतहरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित जनप्रतिनिधिगण, पार्षद तथा पत्रकारगण उपस्थित थे।
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपरिषद जैतहरी के द्वारा विकास के कार्यों को निष्ठापूर्वक सम्पन्न करने पर प्रशंसा करते हुए परिषद के पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में समय-सीमा में विकास कार्यों को पूर्ण किया है।

उन्होंने कहा कि 50 लाख के जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के कार्य के साथ ही 1094 लोगों को प्रधानमंत्री आवास की मंजूरी, 600 वृद्धों, 300 कल्याणी महिलाओं व 190 लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन देने के साथ ही गरीबों की थाली कभी न रहे खाली के तहत जरूरतमंद 1600 लोगों को खाद्यान्न सुरक्षा देने का उल्लेखनीय कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जैतहरी क्षेत्र के 890 लोगों को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने का प्रशंसनीय कार्य किया गया है।

खाद्य मंत्री सिंह ने नगर परिषद जैतहरी द्वारा विकास की नई ऊंचाईयां छूने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई में 660 मेगावाट के नए ताप गृह की मंजूरी राज्य शासन द्वारा दी गई है। अनूपपुर जिला मुख्यालय में कन्या महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के साथ ही जिला चिकित्सालय में 200 बिस्तरों का अस्पताल स्वीकृत किया गया है।

जिसके अधोसंरचना का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि जैतहरी, धुरवासिन मार्ग के लिए 33 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह चोलना पड़ौर के बीच सोन नदी में पुल बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी एक वर्ष में चिकित्सा सुविधा के विस्तार के साथ ही विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2024 तक सबके मकान हों तथा सभी मकानों में जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए खाद्यान्न वितरण प्रणाली को सरल बनाते हुए आम जनों को सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने नगर परिषद जैतहरी के पदाधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत मांगपत्र अनुसार कार्यों की स्वीकृति दिलाने का आश्‍वासन दिया।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला ने स्वागत उद्बोधन देते हुए नगर परिषद जैतहरी के विकास कार्यों का प्रतिवेदन वाचन किया। कार्यक्रम को विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम तथा सिद्धार्थ शिव सिंह ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button