*यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराने हेतु अभियान चलाकर की जा रही चालानी कार्यवाही में वसूले गए 27750 रुपये समन शुल्क*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराने हेतु अभियान चलाकर की जा रही चालानी कार्यवाही में वसूले गए 27750 रुपये समन सुल्क
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
कोरोना के बढ़ते प्नकोप की तीसरी लहर को देखते हुये शासन प्रशासन सकते में है व कलेक्टर द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित किया गया है कि मास्क अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जाये किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ – भाड़ बनाने को लेकर पूर्णत:वर्जित किये गए हैं,आदेश को ना मानने वाले व्यक्तियों पर प्रशासनिक चालानी कार्यवाही करते हुई हिदायत दी जा रही है। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा जारी निर्देश का पालन कराने एवं साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमारे को विशेष रुप से हिदायत दी गई निर्देश प्राप्त होते ही यातायात प्रभारी द्वारा जिले के कई स्थानो पर चेकिंग अभियान लगाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वालो के खिलाफ चलानी कार्यवाही जारी है।
यातायात पुलिस ने जुर्माने के तौर पर 27750 रुपये किए वसूल
अनूपपुर जिले के यातायात प्रभारी द्वारा जिले के कई थाना अंतर्गत चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर लगाकर कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर रोक लगाने के लिए व बिना मास्क चल रहे लोगों पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 12/01/22 से लेकर 16/01/22 तक बिना मास्क के 200 व्यक्तियों पर जुर्माना करते हुए 20000 रुपये व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 21 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 7750 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूल किये गए।
चेकिंग अभियान में कई रहे सामिल
इस चेकिंग अभियान कार्यवाही में चेकिंग प्रभारी एएसआई रवि शर्मा, सउनि.आनंद तिवारी,प्नधान आरक्षक मो.रिजवान खान,आरक्षक मनीष सिंह,दिलीप सिंह,विक्रम सिंह चेकिंग अभियान में शामिल रहे जिनके द्वारा वाहन चेकिंग करते वक्त लोगों को यातायात नियमों,मास्क लगाने एवं शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाईन के पालन करने को लेकर भी सख्त हिदायत भी दी गई चेकिंग प्नभारी व उनके टीम द्वारा फोरव्हीलर वाहन, ट्रकों बसों को रूकवाकर वाहनों के समस्त दस्तावेजों की सघन जांच की गई साथ ही यातायात नियमों के अनुसार वाहनों में नंबर प्लेट ना होने वह सीट बेल्ट ना लगाए जाने पर भी कार्यवाही करते हुए वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई व यातायात नियमों का पालन करते हुये अपने वाहनों के समस्त दस्तावेजों को साथ ही परिवहन करने की समझाइश दी गई।