Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जैतहरी वन मंडल परिक्षेत्र रानी तालाब मे अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

जैतहरी वन मंडल परिक्षेत्र रानी तालाब मे अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/मध्यप्रदेश इकोपर्यटन विकास बोर्ड एवं वन विभाग द्वारा स्कूली बच्चों में पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण को लेकर 28/12/21 को जागरूकता फैलाने के लिए पूरे मध्यप्रदेश में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसके तहत मंगलवार को अनूपपुर वन मण्डल के वन परिछेत्र जैतहरी अर्तगत बेंकटनगर बीट के रानीतालाब मे आयोजित अनूभूति कार्यक्रम में शास,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीड के 120 बच्चों को सुबह जंगल भमण कराते हुये

पक्षी दर्शन कराया गया और प्रकृति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर बात हुई जंगल में भ्रमण कराते हुए बच्चों को मिट्टी कैसे बनती है नदी कैसे जन्म लेती है वृक्षों की इकोसिस्टम में क्या भूमिका है आदि विषयों को विस्तार से समझाया बताया गया बच्चों ने कुल्लू के पेड़ की कहानी सुनी,मधुमक्खी को अपना आहार बनाने वाले पतरिंगा पक्षी को ध्यान से देखा।बच्चों को कार्यक्रम में जैवविविधता, पारिस्थितिक तंत्र,ग्लोबल वॉर्मिंग,वनों के प्रदूषण,वनों से संबंधित लोकज्ञान के संरक्षण आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया

कार्यक्रम दौरान बच्चियो ने मनमोहक रंगोली बनाई तथा अंत में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई एवं प्रमाण पत्र बांटे गए।शिविर का आयोजन दौरान डॉक्टर ए.ए. अंसारी वन मंडल अधिकारी अनूपपुर के निर्देशन में कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप – वनमंडलाधिकारी अनूपपुर के.बी.सिंह,परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी कल्याण सिंह मार्को,मास्टर ट्रेनर संजय पयासी,मास्टर ट्रेनर शशिधर अग्रवाल सहायक ट्रेनर हर्ष सोनी,शुभम सोंधिया,परिक्षेत्र सहायक आर.एस. शर्मा वेंकटनगर,परिक्षेत्र सहायक आर. एस. सिकरवार,परिक्षेत्र सहायक शिवचरण पुरी गोरसी के साथ जनप्रतिनिधि व वन विभाग जैतहरी का स्टाफ़ एवं अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

शिविर में 120 छात्र-छात्राएं रहे शामिल

शिविर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीड़ के 120 छात्र शामिल रहे कार्यक्रम दौरान ग्राम कपरिया के स्थानीय जनजातीय समुदाय के लोक कलाकारों द्वारा शैला नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया जिससे बच्चों में एक अलग तरह का उत्साह दिखा गौरतलब है कि वन मंडल अनूपपुर के प्रत्येक वन परिक्षेत्रों में इस वर्ष अनुभूति कार्यक्रम आयोजित होने है इस वर्ष से प्राइवेट स्कूल के बच्चे भी अनुभूति कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button