*अमरपाटन तहसीलदार निरीक्षण पर जगदीशपुर खरीदी केंद्र में पकड़ी गई लगभग 400 बोरी अवैध रूप से धान*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*अमरपाटन तहसीलदार निरीक्षण पर जगदीशपुर खरीदी केंद्र में पकड़ी गई लगभग 400 बोरी अवैध रूप से धान*
जी हां मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत खरीदी केंद्र जगदीशपुर एवं कुम्हारी में आज दिनांक 12 दिसंबर 2021 को निरीक्षण करने पहुंचे
अमरपाटन तहसीलदार तो देवरी खरीदी केंद्र में पकड़ी गई 400 बोरी अवैध रूप से धान सूत्रों के द्वारा राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ को मिली जानकारी तो सच करने के लिए अमरपाटन तहसील दार महोदय से रीवा संभाग ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता के द्वारा ली गई
जानकारी तो तहसीलदार ने जानकारी देते हुए कहा जो सूत्रों के द्वारा आप को जानकारी मिली तो वह सच है जगदीशपुर एवं देवरी कुम्हारी के खरीदी केंद्र में 400 बोरी के लगभग अवैध रूप से धान पाई गई है लेकिन वह धान हमें लावारिस में पाई गई फिर लोगों से पूछताछ किया तो कहा यह धान तो रामनारायण गुप्ता की धान है और वह एक बड़े व्यापारी हैं फिर तहसीलदार महोदय अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए
अमरपाटन एसडीएम के के पांडे एवं जिला कलेक्टर महोदय जी को अवैध रूप पकड़ी गई 400 बोरी धान की जानकारी दे दी गई है अब देखना यह है कि तहसील एवं जिला का प्रशासन ऐसे दो नंबर के धान पर क्या कार्यवाही करेंगे या फिर मामला शांत हो जाएगा क्योंकि किसानों की धान अभी गई नहीं और भ्रष्टाचारियों का भ्रष्टाचार अभी से चालू हो गया और किसान बेचारे पीछे ही रहेंगे
(रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)