*पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह दादाभाई के सुरक्षा गार्ड के साथ,टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने की मारपीट*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह दादाभाई के सुरक्षा गार्ड के साथ,टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने की मारपीट*
मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत अमरपाटन – देर रात पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह के सुरक्षा गार्ड राकेश सिंह परिहार के साथ टोलप्लाजा के कर्मचारियों ने की मारपीट ,व एक अन्य के साथ भी हुई मारपीट , टुटा अरुण कुमार प्रजापति का हाथ , रीवा से निजी कार्यक्रम से लोटते समय हुई
घटना , पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष की गाड़ी के आगे देर तक खड़ी बोलेरो को हटाने को लेकर हुआ था विवाद , विवाद के बाद समर्थकों के साथ धरने पर बैठे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष टोलप्लाज़ा पर ही धरने ओर बैठे , नेशनल हाइवे 30 पर है टोलप्लाज़ा , मौकेपर पहुची अमरपाटन पुलिस देर रात हुआ कई धाराओं के साथ टोलप्लाज़ा कर्मचारियों के ऊपर मामला हुआ
अमरपाटन थाने में दर्ज , सरकारी कर्मचारि सुरक्षा गार्ड पर हुआ था हमला , वही टोलप्लाज़ा के मैनेजर द्वारा भी समर्थकों पर लगाया तोड़फोड़ ओर पैसे चोरी करने का आरोप ,सारी वारदात सीसीटीवी मैं हुई कैद
(मध्य-प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)