*रामनगर क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने में असमर्थ*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*रामनगर क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने में असमर्थ*
(पढ़िए रीवा संभागीय ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील रामनगर के अंतर्गत है ग्राम पंचायत खारा में बहुत ही भयानक दृश्य देखने को मिला
जी हां आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला दो सगे भाई एक दूसरे के हो गए खून के प्यासे एक भाई दूसरे भाई को कांगी लेकर जान से मारने की कोशिश जरा शर्म आती है कि एक भाई अपनी जगह जमीन सब बेचकर फुर्सत हो गया अब दूसरे भाई के हिस्से का महुआ का हरा भरा पेड़ काटकर गिरा डाला भाई ने शिकायत थाना रामनगर में किए
लेकिन थाना रामनगर पुलिस के द्वारा उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई ऐसे ही भाई ने बताया की दो से तीन बार शिकायत की गई लेकिन रामनगर पुलिस प्रशासन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसे ही दूसरी घटना कल सगे भाइयों ने मिलकर एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए लेकिन थाना रामनगर की पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है
ऐसे दबंगों के हौसले बुलंद होते हुए जा रहे हैं क्योंकि पुलिस का डर दबंगों के अंदर जरा सा भी नहीं है क्या थाना रामनगर किसी बड़े घटना का इंतजार कर रहा है