आईएचएसडीपी योजना के तहत 81 हितग्राहियों को मिला पक्का आशियाना
कटनी जिला मध्य प्रदेश

81 हितग्राहियों को लॉटरी पद्धति से मिला अपना घर
मुख्य शीर्षक
आईएचएसडीपी योजना के तहत 81 हितग्राहियों को मिला पक्का आशियाना
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
लॉटरी सिस्टम से हुआ आवास आवंटन, हितग्राहियों के चेहरे पर लौटी खुशियों की लहर
मध्य प्रदेश जिला कटनी (16 मई)
आईएचएसडीपी (इंटीग्रेटेड हाउसिंग एंड स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम) योजना के अंतर्गत शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय के मेयर इन काउंसिल सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कुल 81 पात्र हितग्राहियों को लॉटरी पद्धति से पक्के आवासों का आवंटन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम की महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी उपस्थित रहीं। भवन आवंटन की यह प्रक्रिया रेडमाइजेशन पद्धति से संपन्न हुई।
इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक, एसडीएम श्री प्रदीप कुमार मिश्रा नगर निगम आयुक्त श्री नीलेश दुबे महापौर परिषद सदस्य एडवोकेट सुरेन्द्र गुप्ता सहित कई पार्षद एवं अधिकारी मौजूद रहे
इन बस्तियों में हुए भवन आवंटित
* इंदिरा नगर – 22 हितग्राही
* सरला नगर – 5 हितग्राही
* पड़रवारा – 4 हितग्राही
* अमकुही – 18 हितग्राही
* प्रेम नगर – 32 हितग्राही
आवास प्राप्त करते ही हितग्राहियों के चेहरों पर खुशी की झलक साफ नजर आई। सभी ने ताली बजाकर नए मकान पाने वाले परिवारों का स्वागत किया।

महापौर ने दी शुभकामनाएं, कहा अब हर गरीब के सिर पर पक्की होगी छत’
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि यह योजना उन लोगों के लिए आशा की किरण है, जिनका अपने घर का सपना अधूरा था।
अब गरीब वर्ग के नागरिक पक्की छत के नीचे जीवन यापन कर सकेंगे। उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन की सराहना करते हुए हितग्राहियों को शुभकामनाएं दीं।
आयुक्त बोले – शेष पात्र हितग्राही जल्द जमा करें शुल्क
नगर निगम आयुक्त श्री नीलेश दुबे ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 171 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 137 हितग्राही पात्र पाए गए।
इनमें से 81 हितग्राहियों ने निर्धारित शुल्क जमा किया, जिन्हें आज आवास आवंटित किए गए।
शेष पात्र हितग्राहियों से भी जल्द शुल्क जमा कर मकान लेने की अपील की गई।
आयुक्त ने हितग्राहियों से आग्रह किया कि वे स्वयं ही अपने आवंटित मकानों में निवास करें, ताकि योजना का उद्देश्य पूर्ण हो सके।
यहां उपलब्ध है हितग्राहियों की सूची
जिन हितग्राहियों को मकान आवंटित किए गए हैं, उनकी सूची नगर निगम कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय के फेसबुक पेज और नगर निगम जनसंपर्क कटनी के फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध है।
कार्यक्रम में ये अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल ई-गवर्नेंस प्रभारी संदीप पाठक पंकज निगम आशीष बिलैया सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में निगमायुक्त श्री दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।




