Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित हो रहा इन दिनों जूए का फड़ जिम्मेदारो ने साधी चुप्पी*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित हो रहा इन दिनों जूए का फड़ जिम्मेदारो ने साधी चुप्पी

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/जिले के अंतिम छोर में थाना बिजूरी इन दिनों अपराध का गढ़ बन चुका है इस बात का अंदाजा जुंआ का बिजुरी थाना अंतर्गत कपिलधारा,बरघाट,व आसपास के जंगलों में संचालित जुए के फड़ से लगाया जा सकता है बिजुरी के बहुचर्चित जुआरी के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब जुआरी गली-गली घूमकर अधिकारियों को जेब में रखने व हाई लेवल के मैनेजमेंट करने की बात कह रहा है जिसकी चर्चाएं सरेआम हो रही हैं।

युवा वर्ग सहित कई परिवार हो रहे बर्बाद

कोलाचल क्षेत्र के श्रमिको का परिवार हो रहा बर्बाद काले हीरे का गढ़ माने जाने वाली बिजुरी को कुबेर की नगरी कहना भी गलत नहीं होगा ऐसे में रोजाना जुए के शौकीन कालरी कर्मचारियों को जोकि कई वर्षों से जुंए से दूर थे फिर जुए की लत लगाई जा रही है इतना ही नहीं जुआ खेलने के लिए पैसे के एवज में पासबुक गाड़ी एटीएम चेक बुक जैसी चीजों को गिरवी भी कथित जुआरी द्वारा रखा पैसा उपलब्ध कराया जा रहा है।

जुए के फड तक पहुंचने में जुआरियों को मिलती हैं भरपूर सुबिधा

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मनेन्द्रगढ़ व आसपास के लोगों को बुलाने के लिए कई स्थानों पर अपने चहेते को खड़ा कर दिया जाता है व जुए में समलित होकर अपनी किस्मत को आजमाने आये हुए

जुआरियों को मोटरसाइकिल के माध्यम से तकरीबन 7 से 8 किलोमीटर जंगल के अंदर पगडंडी वाले रास्ते होते हुए ले जाकर फड पर बैठाया जाता है वही जुआ खेलने वाले लोगों को फड़ सचालक द्वारा समस्त प्रकार की ब्यावस्था नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है

आखिरकार पुलिस के द्वारा कार्यवाही न करना पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है आखिरकार इतने बड़े जुए के फड को ऐसे कौन से जिम्मेदार अधिकारियों की अनुमति प्रदान करा दी गई है की कार्यवाही नहीं कि जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button